
तमिल अभिनेता विशाल कृष्ण रेड्डी ने शादी का ऐलान कर दिया है। 47 साल के एक्टर शादी के लिए राजी हो गए हैं और वो अपनी लेडी लव के साथ सात फेरे लेंगे। उन्होंने अपनी शादी की तारीख का भी ऐलान कर दिया है। एक्टर की वेडिंग डेट भी काफी खास है। एक्टर की होने वाली पत्नी उम्र में उनसे 12 साल छोटी हैं और इसको लेकर काफी चर्चा हो रही है। एक्टर आखिर किससे शादी करने जा रहे हैं, ये आपको बताते हैं। 35 साल की एक्ट्रेस साई धनशिका के साथ विशाल शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। दोनों ने हाल ही में चेन्नई में आयोजित ‘योगी दा’ फिल्म की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपने रिश्ते की आधिकारिक घोषणा की और यह खुशखबरी सबके साथ साझा की।
15 सालों से थी जान-पहचान
धनशिका ने बताया कि वे पिछले 15 वर्षों से एक-दूसरे को जानते हैं, लेकिन हाल ही में उन्होंने डेटिंग शुरू की है। उन्होंने कहा कि एक वायरल न्यूज के बाद उन्होंने अपने रिश्तो को सार्वजनिक करने की सोची। उन्होंने कहा, 'हम शुरुआत में अपनी दोस्ती को ही सामने लाना चाहते थे, लेकिन जब सुबह वह रिपोर्ट वायरल हुई, तो लगा कि अब छिपाने जैसा कुछ नहीं बचा है। हम 29 अगस्त को शादी करने जा रहे हैं। विशाल को मैं लंबे समय से जानती हूं। उन्होंने हमेशा मेरे साथ सम्मानपूर्वक व्यवहार किया। जब मैं मुश्किल दौर में थी तो वह मेरे घर आए और मेरी मदद की। ऐसा कोई और अभिनेता नहीं करता। उनका यह व्यवहार मेरे लिए बेहद मायने रखता है।'
कैसे आए करीब
रिश्ते को लेकर उन्होंने आगे कहा, 'हाल ही में हमारी बातचीत और मेलजोल बढ़ा और हमें महसूस हुआ कि हम एक-दूसरे के लिए बने हैं। हम दोनों की आपसी सहमति से यह फैसला हुआ कि हमें शादी कर लेनी चाहिए। मैं बस इतना चाहती हूं कि वह खुश रहें। विशाल, मैं तुमसे प्यार करती हूं।' इसी कड़ी में बात करते हुए विशाल ने कहा, 'मेरी शादी तय हो गई है। मुझे मेरी जीवनसाथी मिल गई है। धनशिका के पिता भी यहां मौजूद हैं, उनके आशीर्वाद से मैं धनशिका को अपना जीवनसाथी बना रहा हूं। वह एक शानदार इंसान हैं और मैं बहुत खुश हूं।' उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि वे 'कालम मारी पोचू' के प्रसिद्ध कॉमिक जोड़ी वडिवेलु और कोवई सरला जैसे नहीं बनेंगे। उन्होंने आगे हंसते हुए कहा, ''योगी दा' में धनशिका को एक्शन करते देख, मुझे लगा कि मुझे सतर्क रहना पड़ेगा। उनकी किक सीधी सिर तक पहुंच जाती है। शायद मुझे भी स्टंट सीखना पड़े।'
खास है शादी का दिन
विशाल ने खुद को सौभाग्यशाली बताया और कहा, 'भगवान हमेशा सबसे अच्छा आखिरी में देते हैं – और मेरे लिए वह धनशिका हैं। अब हमारे बीच अच्छी समझ बन चुकी है और मैं उम्मीद करता हूं कि यह हमेशा बनी रहेगी। मुझे उन पर पूरा भरोसा है।' उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि धनशिका शादी के बाद भी अपने अभिनय करियर को जारी रखेंगी। उन्होंने कहा, 'मैं वादा करता हूं कि वह अभिनय करती रहेंगी। वह बेहद प्रतिभाशाली हैं और मैं नहीं चाहता कि उनकी कला सीमित हो।' प्रेस कॉन्फ्रेंस के अंत में इस जोड़े ने मीडिया और फैंस को अपनी घोषणा पर मिले सकारात्मक और प्यार भरे रिस्पॉन्स के लिए धन्यवाद दिया। इसके बाद धनशिका और विशाल ने कहा कि वे 29 अगस्त को शादी करेंगे, जो कि धनशिका का जन्मदिन भी है।
Latest Bollywood News